जौनपुर विकासखंड के जाख पर्यटक स्थल में आयोजित जाख देवता के मेले में ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार शिविर लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वरोजगार हेतु पंजीकरण करवाया।
जाख पर्यटक स्थल में आयोजित जाख देवता मेले में पहले जाख देवता की पालकी पूजा अर्चना के साथ मंदिर से निकाली गयी। जिसके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में गा्रमीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने अपने देवता जाख के दर्शन किए व परिवार की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर ग्रामीण ढोल दमाउ की थाप पर जमकर नृत्य करते रहे वहीं देवता की पालकी को नचाया गया। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। वहीं इस मौके पर कई ग्रामीणों पर देवता अवतरित हुए। मेले में स्वरोजगार हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का शिविर लगाया गया जिसमें 30 से अधिक ग्रामीणों ने स्वरोजगार हेतु पंजीकरण करवाया। इस मौके पर जयपाल कैरवाण ने बताया कि उद्यमिता पंजीकरण एंव परामर्श शिविर एएफसी इंडिया लिमिटेड की ओर से लगाया गया जिसमें द हंस फाउंडेशन वित पोषित करता है। जो इन्क्यूबेशन प्रोग्राम हंस उद्यमिता मिशन के तहत लगाया गया।