कृषि मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून पधारे केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री का उत्तराखण्ड पधारने पर अभिनन्दन किया।
कैबिनेट मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से पर्यटन नगरी मसूरी में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग की। इस पर केन्द्रीय मंत्री द्वारा आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य की ओर से औपचारिक प्रस्ताव प्रेषित करवाएं हम राज्य के प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर टेकअप करेंगे। इस पर गणेश जोशी द्वारा केन्द्रीय मंत्री का पुनः आभार व्यक्त किया।