मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टनकपुर गांधी मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। सुबह 10:30 बजे वे बनबसा मिनी स्टेडियम में बनाए गए अस्थाई हैलीपेड में उतरने के बाद रोड शो के जरिए टनकपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद वे सीधे गांधी मैदान जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। अपरान्ह 3:30 बजे मुख्यमंत्री टनकपुर स्टेडियम से हेलीकॉफ्टर द्वारा देहरादून रवाना हो जाएंगे।
निर्वतमान विधायक कैलाश गहतोड़ी भी बनबसा से सीएम के साथ रोड शो में हिस्सा लेंगे। उप चुनाव में विधायक द्वारा मुख्यमंत्री के लिए सीट छोडऩे के बाद सीएम की विधान सभा क्षेत्र में यह पहली और बड़ी जनसभा होगी। बुधवार की शाम सीएम के चम्पावत दौरे का सरकारी कार्यक्रम पहुंचने के बाद प्रशासन ने बनबसा और टनकपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी है।
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी बुधवार शाम ही टनकपुर पहुंच गए थे। संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन से उन्होंने सीएम की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सीएम की सुरक्षा के लिए चम्पावत के अलावा पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा और यूएस नगर से फोर्स पहुंच गई है।
इधर, जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दीप पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने टनकपुर व बनबसा क्षेत्र की जनता से संपर्क कर सीएम के रोड शो और जनसभा में शामिल होने की अपील की। बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, टनकपुर नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार सहित कई पदाधिकारियों ने भी सीएम की जनसभा को सफल बनाने की अपील की।
बुधवार को नगर पालिका क्षेत्र टनकपुर में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, तहसीलदार पिंकी आर्या ने सीएम के रैली स्थल गांधी मैदान जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।