
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ सीएसके के फैंस काफी खुश नजर आए। हालांकि, उन्हें इस बात कर डर था कि कहीं प्रेजेंटेशन सेरेमनी में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (एमएस धोनी) संन्यास का एलान न कर दें। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और धोनी ने जीत के जश्न के साथ फैंस को एक और खुशखबरी दे दी।