
आइपीएल के सबसे महंगे कप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में उत्तराखंड के युवराज चौधरी और आर्यन जुयाल भी लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे। राजस्थान रायल्स से आकाश मधवाल, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर से स्वप्निल और गुजरात टाइटंस से अनुज रावत भी उत्तराखंड की चमक आइपीएल में बिखेरेंगे।
उत्तराखंड के अवनीष सुधा, संस्कार रावत, अखिल सिंह रावत और प्रशांत चौहान को आइपीएल में शामिल करने पर निर्णय लिया जा सकता है। वहीं, उत्तराखंड के तेज गेंदबाज राजन कुमार अनसोल्ड खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। आइपीएल 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। रुड़की में जन्मे ऋषभ पंत मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के पाली गांव के रहने वाले हैं। वह घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं और भारतीय टीम का हिस्सा हैं। आइपीएल में शामिल आकाश मधवाल, स्वप्निल और युवराज उत्तराखंड की टीम से क्रिकेट खेलते हैं। रामनगर निवासी अनुज रावत दिल्ली की टीम का हिस्सा है, जबकि हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल उत्तरप्रदेश से क्रिकेट खेलते हैं। आइपीएल सीजन 2025 के आक्शन में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के आठ खिलाड़ी शामिल हुए थे। इनमें से तीन खिलाड़ी नीलामी में खरीदे गए थे। उत्तराखंड के आलराउंडर आकाश मधवाल को राजस्थान रायल्स ने एक करोड़ 20 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। वहीं रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राइट टू मैच (आरटीएम) का सहारा लेकर स्वप्निल को 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। गुजरात टाइटंस ने अनुज रावत, लखनऊ सुपरजायंट्स ने युवराज चौधरी और आर्यन जुयाल को बेस प्राइस 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। उत्तराखंड के अनुज रावत दिल्ली और आर्यन जुयाल यूपी की टीम से क्रिकेट खेलते हैं जबकि क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड का हिस्सा रहे रिषभ पंत वर्तमान में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उत्तराखंड के रुड़की निवासी आकाश मधवाल मध्यम तेज गति के गेंदबाज हैं। आकाश आइपीएल सीजन 2023 और 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए कुल 13 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 19 विकेट झटके हैं। 2023 सीजन में प्ले आफ में उन्होंने लखनऊ के खिलाफ पांच विकेट झटके थे, जो आइपीएल के इतिहास में किसी नाकआउट मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आकाश ने अब तक खेले गए 46 टी-20 मुकाबलों में कुल 54 विकेट झटके हैं। वो पहली बार राजस्थान रायल्स की टीम से खेलते नजर आएंगे। आइपीएल के आक्शन से पूर्व सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी में हैट्रिक लेकर उन्होंने फ्रैंचाइजी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।