पहली बार विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट और ईवीएम की मतगणना एक साथ होगी। 100 मीटर के दायरे में यातायात और मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना को 392 कर्मियों की तैनाती की गई है।
कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने बताया कि मतगणना का कार्य जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान में 10 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरु हो जाएगी। प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए तीन हाल बनाए गए हैं। दो हाल में ईवीएम से मतणना की जाएगी और एक हाल में पोस्ट बैलेट के जरिए मतगणना होगी। पहले चुनाव में प्रथम चरण में पोस्टल बैलेट के मतों की गणना की जाती थी। उसके बाद ईवीएम के मतों की गणना होती थी। इस बार सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम और पोस्टल बैलेट दोनों से मतगणना का कार्य शुरु हो जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबुल बनाई गई है। ईवीएम की मतगणना के लिए 90 सुपरवाइजर, 96 मतगणना सहायक, 120 माइक्रो आबर्जवर की तैनाती की गई है। पोस्ट बैलेट के मतो की गणना को 48 सुपरवाइजर व 48 मतगणना सहायकों की तैनाती की गई है। अब तक 5876 पोस्टल बैलेट और 3199 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि नेटवर्क की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सड़क निर्माण का कार्य रोक दिया है ताकि ओएफसी लाइन को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि मोबाइल और यातायात 100 मीटर के दायरे में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।