Hero MotoCorp ने Nightster 440 नाम से टेडमार्क किया फाइल, नई प्रीमियम मोटरसाइकिल पर कर रही का
हीरो ने हाल ही में हार्ले-डेविडशन के साथ मिलकर Harley-Davidson X440 को लॉन्च किया था। अब हीरो इंडियन मार्केट में अपनी मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए ‘Nightster 440’ के नाम से एक ट्रेडमार्क फाइल किया है। कयास लगाया जा रहा है कि ये बाइक लॉन्च होते ही रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों को कड़ी टक्कर देगी। आइये जानते हैं इसमें क्या कुछ है खास कौस सी गाड़ियों को देगी चुनौती?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह मॉडल रॉयल एनफील्ड की 350cc बाइक के साथ-साथ हाल ही में लॉन्च हुई ट्रायम्फ स्पीड 400 और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को कड़ी टक्कर दे सकती है। हीरो नाइटस्टर 440 अपने प्लेटफॉर्म, कंपोनेंट और इंजन को हार्ले-डेविडसन X440 के साथ साझा करेगा, लेकिन इसका लुक और डिजाइन यूनिक हो सकती है।
कैसा होगी ये अपकमिंग बाइक?
इस समय हम केवल यह मान सकते हैं कि नई हीरो बाइक रेट्रो-स्टाइल वाले गोल हेडलैंप और बार-एंड मिरर, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, चौड़े हैंडलबार, सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्पोर्टी एग्जॉस्ट पाइप के साथ आएगी। जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, हीरो नाइटस्टर 440 में 440cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जाएगा जो 6,000rpm पर 27bhp और 4,000rpm पर 38Nm के लिए अच्छा है। गियरबॉक्स को भी हार्ले के नए X440 से उधार लिया जाएगा, लेकिन यूनिट में अलग गियर रेशियो हो सकते हैं।

