पिछले दिनों हुई भारी वर्षा से मार्ग जगह-जगह बाधित होने के कारण चारधाम यात्रियों की संख्या में भारी कमी आ गई थी। मगर, अब मौसम खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा फिर से गति पकड़ने लगी है। सितंबर के इन तीन दिन में करीब 23 हजार यात्री दर्शन कर चुके हैं। इस वर्ष की यात्रा में अब तक कुल 38 लाख 17 हजार 924 तीर्थयात्री धामों के दर्शन कर चुके हैं।
इस वर्ष 22 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हुई थी। यात्रा की शुरूआत में ही बड़ी संख्या में तीर्थयात्री धामों के दर्शन के लिए पहुंचने लगे थे। मई, जून तथा जुलाई के मध्य तक चारधाम यात्रा अपने चरम पर रही, जबकि जुलाई में वर्षाकाल शुरू होने पर चारधाम यात्रा धीमी पड़ने लगी थी।
भूस्खलन से यात्रा में व्यवधान पड़ा
अगस्त माह में भारी वर्षा के कारण चारधाम यात्रा मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन से यात्रा में व्यवधान पड़ा। इस कारण अगस्त में चारधाम तीर्थयात्रियों की संख्या बेहद कम हो गई। यहां तक की 15 अगस्त को सबसे कम 1644 तीर्थयात्री सभी धामों में दर्शन के लिए पहुंचे, जबकि यात्रा के चरम काल की बात करें तो तब प्रतिदिन चार धाम व श्री हेमकुंड साहिब में 60 हजार से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए थे।
मौसम साफ रहा तो संख्या में होगी वृद्धि
अब लगभग एक सप्ताह से मौसम साफ है, जिससे चारधाम यात्रा ने फिर से गति पकड़ ली है। इस माह के शुरूआती तीन दिनों का आंकड़ा देखें तो पहले दिन पांच हजार, दूसरे दिन आठ हजार जबकि तीसरे दिन रविवार को दस हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने धामों में दर्शन किए हैं। आने वाले दिनों में यदि मौसम साफ रहता है तो इस संख्या में फिर से वृद्धि होने का अनुमान है।
इस वर्ष अब तक धामों में पहुंचे तीर्थयात्री
धाम, तीर्थयात्रियों की संख्या
यमुनोत्री, 563580
गंगोत्री, 683414
केदारनाथ, 1228458
बदरीनाथ, 1195474
हेमकुंड साहिब, 146998
कुल संख्या, 3817924।