Gautam Gambhir Picks ODI World Cup Squad For Team India वनडे विश्व कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होना है, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान 5 सितंबर को किया जाएगा।
इस बीच इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपनी पसंदीदा भारतीय टीम का चयन किया। एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जिन 17 प्लेयर्स को चुना गया था उसमें से किन स्टार्स को गौतम ने अपनी टीम में जगह नहीं दी। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।
ODI World Cup के लिए Gautam Gambhir ने किया भारतीय टीम का चयन
दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए भारत की विश्व कप टीम का चुनाव किया। उन्होंने इस दौरान टीम में एक खिलाड़ी की सरप्राइजिंग एंट्री कराई।
उन्होंने ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washingon Sundar) को जगह दी। हैरानी वाली बात ये रही कि इस प्लेयर को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। वहीं, गंभीर ने श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा और शार्दुल ठाकुर को भी अपनी टीम में नहीं जगह दी।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शार्दुल को एशिया कप टीम में चुना गया था तो ऐसे में माना जा रहा था कि इन दोनों खिलाड़ियों को वनडे विश्व कप टीम में जगह मिलेगी।
इसके साथ ही गौतम ने अपनी टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा के जरिए 4 तेज गेंदबाजों को टीम में जगह दी। वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को जगह दी है।
चहल-अश्विन को भी नहीं मिली जगह
एशिया कप के लिए भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और आर अश्विन को नजरअंदाज किया गया था। इसके बाद टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल भी उठाए गए थे, लेकिन गौतम गंभीर ने वनडे विश्व कप के लिए अपनी टीम चहल- अश्विन को भी नजरअंदाज किया।
Gautam Gambhir द्वारा चुनी गई भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

