फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर एक्टर रणबीर कपूर का नाम इस समय में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फिल्म की अपार सफलता ने रणबीर के फिल्मी करियर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। 14 दिसंबर की तारीख रणबीर कपूर और हिंदी सिनेमा के लिए बेहद खास है। क्योंकि आज के दिन एक्टर के दादा जी यानी राज कपूर की जयंती मनाई जाती है। इस लेख में हम आपको हम बताएंगे जब रणबीर कपूर ने राज कपूर की बायोपिक को लेकर खुलकर बात की है।
राज कपूर की बायोपिक पर खुलकर बोले रणबीर कपूर
हिंदी सिनेमा के शो मैन राज कपूर बेशक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके बारे में जितना जिक्र किया जाए उतना कम है। कुछ ही इसी तरह की बातें रणबीर कपूर ने 10 साल पहले द बिग इंडियन पिक्चर को दिए इंटरव्यू में की थीं। उस दौरान रणबीर ने राज कपूर की बायोपिक को लेकर कहा था- ”अपने दादा जी के बारे में मेरी बातें खत्म होने का नाम नहीं लेती हैं। मैं महज 6 साल का था जब उनका देहांत हुआ। मैं चाहता हूं कि मैं उनकी बायोपिक बनाऊं, लेकिन एक एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि एक डायरेक्टर के रूप में मैं इस पर काम करूं। क्योंकि मेरा मानना है कि उनके बारे में मुझसे बेहतर शायद कोई बता सके। मैं उनकी जीवन को एक प्रोपेगेंडा फिल्म के तौर पर पेश नहीं करना चाहता।
हर कोई जानता है कि उनकी लाइफ विवादों से भी घिरी रही। हालांकि विवाद शब्द कुछ मायनों में सही नहीं बैठता। लेकिन मैं उस बायोपिक में सच दिखाना चाहूंगा। इसमें मुझे अपने परिवार के सदस्यों की राय की भी काफी जरूरत पड़ेगी।” इस तरह से रणबीर ने 10 साल पहले अपने दादा राज कपूर की बायोपिक बनाने की इच्छा जाहिर की थी।
रणबीर की ‘एनिमल’ ने मचाई धूम
आज अगर राज कपूर जिंदा होते है तो वह अपने नाती रणबीर कपूर की कामयाबी पर काफी गर्व महसूस करते। चूंकि एक्टर की फिल्म ‘एनिमल’ ने इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया है। बता दें कि रणबीर की एनिमल ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर करीब 467 करोड़ का शानदार कारोबार कर लिया है।