भाजपा ने चमोली जिले की बदरीनाथ व हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बदरीनाथ सीट से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी व मंगलौर से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने गुरुवार को ही दावेदारों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था और देर रात प्रत्याशी घोषित भी कर दिए गए।
विधायक रहे राजेंद्र सिंह भंडारी समेत पांच नाम भेजे
भाजपा ने बदरीनाथ व मंगलौर में होने वाले उप चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की थी। बदरीनाथ के पैनल में इस सीट से विधायक रहे राजेंद्र सिंह भंडारी समेत पांच नाम भेजे गए। वहीं मंगलौर के पैनल में पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, करतार सिंह भड़ाना और दिनेश पंवार समेत 11 नाम शामिल किए गए। बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी पर्यवेक्षक कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत और भरत सिंह चौधरी ने चुनाव प्रभारी विनोद कपरवाण के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा कर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की। मंगलौर विधानसभा सीट के लिए विधायक खजानदास और प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने चुनाव प्रभारी अजीत चौधरी के साथ रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को सौंपी। इन दोनों रिपोर्ट में ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर दावेदारों के नाम शामिल किए गए। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विस्तृत समीक्षा के बाद केंद्रीय नेतृत्व को नामों का पैनल भेजा।