मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट देश को नई गति व दिशा प्रदान करेगा। बजट में हर तबके के साथ ही किसानों, युवाओं व महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
ंगलवार को पेश केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में सागरमाला व भारतमाला के बाद अब पर्वतमाला के जरिये पहाड़ों पर अच्छी सड़कों के निर्माण की बात कही गई है। डिजिटल साक्षरता को बढ़ाने व कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र से देश को लाभान्वित करने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं। फाइव-जी सेवा से सभी गांव संचार क्रांति का लाभ लेंगे। ड्रोन तकनीक के जरिये व्यवसाय और सुरक्षा को मजबूत करने का विजन बजट में साफ नजर आ रहा है।
ग्रीन बांड, डिजिटल करेंसी, जैविक खेती, डिजिटल यूनिवर्सिटी, 16 लाख युवाओं के लिए रोजगार सृजन व पीएम गति शक्ति के जरिये रेलवे के आधुनिकीकरण की व्यवस्था के लिए किए गए प्रविधान इस बात को दर्शा रहे हैं कि बजट हर वर्ग व हर समुदाय के हितों को सुनिश्चित करने वाला है। ग्रीन बांड के जरिये निवेश और पर्यावरण को साथ लेकर चलने का लक्ष्य इस बजट की विशेषता है। उत्तराखंड जैसा पर्वतीय राज्य पर्वतमाला योजना से बड़े स्तर पर लाभ प्राप्त करेगा।
उन्होंने कहा कि भारतमाला परियोजना को लेकर भी बजट में अलग से वित्तीय प्रविधान करने से उत्तराखंड को लाभ मिलेगा। रोपवे कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर की गई व्यवस्था से उत्तराखंड को फायदा होगा। आरबीआइ से केंद्र को मिलने वाली मदद को ब्याज मुक्त करना उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों के लिए बहुत लाभकारी होगा। जैविक खेती और गंगा किनारे खेती को मदद करने के लिए बजट में किए गए प्रविधान राज्य के हित में हैं। समूचा उत्तराखंड प्रधानमंत्री के इस दूर दृष्टि वाले बजट का स्वागत व अभिनंदन करता है।