नई दिल्ली, टेक डेस्क। एंड्रॉइड 14 कथित तौर पर जल्द ही मोबाइल फोन पर सैटेलाइट फीचर के माध्यम से एसएमएस का सपोर्ट करेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को जल्द ही एंड्रॉइड 14 के साथ सैटेलाइट एसएमएस का सपोर्ट मिलेगा।
अपडेट जारी होने के बाद यूजर्स एसएमएस मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए अपने डिवाइस का इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर्स सेलुलर नेटवर्क न होने पर भी आसानी से कॉल और मैसेज कर सकेंगे।
एंड्रॉइड 14 में मिलेगा सैटेलाइट फीचर:
रिपोर्ट की माने तो सैटेलाइट फीचर पिक्सल और गैलेक्सी फोन सैटेलाइट के माध्यम से एसएमएस का सपोर्ट करने वाले पहले एंड्रॉइड मॉडल में से एक होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक एसएमएस सैटेलाइट को एंड्रॉइड में जोड़ा जाएगा, और इसके लिए उपयुक्त हार्डवेयर की जरूरत होगी। एंड्रॉइड 14 का स्टेबल वर्जन की रिलीज अब बहुत करीब है, इसके लॉन्च होने में अनुमानित दो से तीन सप्ताह शेष बचे हैं।
क्या है सैटेलाइट फीचर:
एपल की एमरजेंसी एसओएस सैटेलाइट के जरिए काम करने वाले फीचर की मदद से कई एपल यूजर को मुसीबत से बचने में मदद मिलती रही है। अगर यूजर्स के लिए वॉइस कॉल और इंटरनेट के लिए सैटेलाइट आधारित फीचर पेश किए जाते हैं तो ये फीचर नो सेल फोन सर्विस जैसी लोकेशन में काम के होंगे। एपल के सैटेलाइट आधारित एमरजेंसी एसओएस फीचर की बात करें तो यह सुविधा वर्तमान में यूएस, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड और यूके जैसे देशों में ही मौजूद है।
Android 14 में ऐप्स साइडलोड करने पर मिलेगी वॉर्निंग:
Android 14 में गूगल यूजर्स को थर्ड पार्टी स्टोर से ऐप डाउनलोड करने पर वॉर्निंग शो करेगा। हालांकि राहत वाली बात यह है कि यूजर्स इन ऐप को बिना किसी रुकावट के इस्तेमाल कर पाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो यह केवल सॉफ्ट वॉर्निंग होगी, जिसे यूजर्स नजरअंदाज कर सकते हैं।
Android 14 में यूजर्स को साइडलोड ऐप को लेकर वॉर्निंग दिखाई देगी। इस वॉर्निंग के साथ Google, ऐप्स को साइडलोड करने के जोखिमों के बारे में यूजर को जानकारी देगा। इसके साथ ही ऐप को ऑरिजनल सोर्स या फिर गूगल प्ले स्टोर से ऐप करने को लेकर सुझाव देगा।