अजबपुर स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम व परिसर में हो रहा आयोजन
दिखाई जाएंगी दुनिया के कई देशों की फिल्में, उत्तराखंडी संस्कृति का होगा प्रदर्शन
देहरादून। आवाज़ सुनो पहाड़ों की फिल्म फेस्टिवल 2026 का बृहस्पतिवार को भव्य रंगारंग आगाज़ हुआ। 28 जनवरी तक चलने वाले इस फेस्टिवल में ना सिर्फ दुनियाभर की शानदार फिल्में दिखाई जाएंगी बल्कि उत्तराखंडी संस्कृति के विभिन्न आयामों का भी यादगार प्रदर्शन होगा।
बृहस्पतिवार शाम रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, आवाज सुनो पहाड़ों की के मुख्य संरक्षक बलवीर सिंह पंवार, सुरेश चंद्र पांडे, धीरेंद्र पंवार, दिनेश चमोली समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र रौथाण ने बताया कि यह फेस्टिवल उत्तराखंड के फिल्म जगत से जुड़े लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होने जा रहा है। इसमें फिल्म निर्माण से जुड़े तमाम एक्सपर्ट्स मौजूद रहेंगे, जो युवाओं के लिए सीखने का एक बढ़िया मौका होगा।

रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि उत्तराखंड सरकार एक बहुत ही अच्छी फिल्म नीति लेकर आई है, जिसके चलते प्रदेश में बड़ी संख्या में शूटिंग हो रही है। इससे उत्तराखंड राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी पहचान बना रहा है। साथ ही, यहां के कलाकारों, तकनीशियनों को भी प्रतिष्ठित निर्देशकों व कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।
अजबपुर स्थित परिसर में पहाड़ी उत्पादों के कई स्टॉल लगाए गए हैं। साथ ही, पारंपरिक गढ़भोज भी उपलब्ध कराया गया है, जो कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी मेहमानों को परोसा जाएगा। इस अवसर पर अनुसूया प्रसाद उनियाल, यशपाल उनियाल, हेमंत थपलियाल, प्रशांत गगोड़िया, पूजा चौहान, आरती बड़ोला, कौशल्या समेत बड़ी संख्या में फिल्म प्रेमी मौजूद रहे।


**balmorex**
balmorex is an exceptional solution for individuals who suffer from chronic joint pain and muscle aches.