उत्तराखंड से रिक्त हो रही राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। मंगलवार को नाम वापसी का समय बीतने के बाद उनके निर्वाचन की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भट्ट को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके राज्यसभा जाने से केंद्र सरकार के स्तर पर राज्य के विकास से जुड़े विषयों के क्रियान्वयन में और अधिक तेजी आएगी। राज्यसभा की यह सीट दो अप्रैल को रिक्त हो रही है। इसके चुनाव में भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को प्रत्याशी बनाया। 70 सदस्यीय राज्य विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 47 है। उसके संख्याबल को देखते हुए विपक्ष ने प्रत्याशी उतारने की जहमत नहीं उठाई। भट्ट ने 15 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किया था।
मंगलवार को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित था। यह समय बीतने पर विधानसभा भवन स्थित चुनाव कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी चंद्रमोहन गोस्वामी ने भट्ट के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की और उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, विधायक खजानदास समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित थे। निर्वाचित होने के बाद भट्ट ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन जो भरोसा जताया और जनता की जो अपेक्षाएं हैं, उन पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।