देश में सरकार के फैसले के खिलाफ या फिर किसी भी घटना के विरोध में देश के नामचीन लोगों ने अपने अवॉर्ड लौटाए हैं। इससे सरकार की काफी किरकिरी हुई। सरकार को हाल ही में मणिपुर के टॉप एथलीट्स ने प्रदेश में हिंसा न रोक पाने की स्थिति में अवार्ड वापसी की धमकी दी है। उनका कहना है कि अगर मणिपुर में भड़की हिंसा जल्द शांत नहीं की हुई तो अवार्ड वापस करना शुरू करेंगे। इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हों इसको लेकर संसदीय समिति ने अब अवॉर्ड देने से पहले प्राप्तकर्ता से अंडरटेकिंग फॉर्म भरवाने की सिफारिश की है।
संसदीय समिति ने की सिफारिश:
सरकार को भेजी गई अपनी सिफारिश में संसदीय समिति ने कहा है कि शीर्ष सांस्कृतिक संस्थानों और अकादमियों को पुरस्कार वापसी जैसी स्थिति से बचने के लिए अवार्ड प्राप्त करने वाले से पहले वचन लेना चाहिए। समिति ने कहा कि अवार्ड वापसी से पुरस्कारों की साख पर असर पड़ रहा है। इससे बचने के लिए कमेटी ने सरकार से एक ऐसी व्यवस्था बनाने की सिफारिश की है, जिसमें पुरस्कार देने से पहले अवॉर्ड पाने वाले कलाकार, लेखक और अन्य बुद्धिजीवी से इस बात की सहमति ले ली जाए कि वह भविष्य में पुरस्कार वापस नहीं करेंगे। संसद की स्थायी समिति ने अवार्ड वापसी के मुद्दे को देश का अपमान बताया है।
अवॉर्ड पाने वाले उम्मीदवार पहले शपथ पत्र भरें:
संसदीय समिति का मानना है कि अवॉर्ड पाने वाले उम्मीदवार से पहले एक शपथ पत्र भरवाना चाहिए। साथ ही बगैर सहमति के किसी को भी पुरस्कार न दिया जाए। कमेटी ने अपनी सिफारिश में कहा है कि जब भी कोई पुरस्कार दिया जाए तो प्राप्तकर्ता की ओर से इस बात की सहमति जरूर ली जाए कि वह भविष्य में पुरस्कार वापस नहीं करेगा, ताकि वह राजनीतिक कारणों से इसे वापस न लौटाए। समिति ने सिफारिश रखते हुए ऐसी कई घटनाओ का जिक्र किया है, जिनमें अवॉर्ड लौटाने की बात कही गई थी। समिति के सदस्यों ने साल 2015 में कर्नाटक के प्रख्यात लेखक कलबुर्गी की हत्या के बाद अवॉर्ड वापसी मामले का भी जिक्र किया है।
पुरस्कार लौटाना विरोध का एक तरीका बन रहा:
सरकार को भेजी गई अपनी सिफारिश में कमेटी ने कहा है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। हमारा संविधान हर नागरिक को भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है। संविधान विरोध-प्रदर्शन की भी आजादी देता है, लेकिन पुरस्कार लौटाना विरोध का एक तरीका बन रहा है। कमेटी का यह भी कहना है कि साहित्य अकादमी सहित पुरस्कार देने वाली दूसरी अकादमियां एक गैर राजनीतिक संगठन हैं। इसलिए राजनीति के लिए यहां कोई स्थान नहीं है। ऐसा करने वालों को किसी ज्यूरी में रखने या फिर किसी अहम पद पर नामित नहीं किया जाना चाहिए।
पुरस्कारों की प्रतिष्ठा और ख्याति पर असर:
समिति ने कहा कि पुरस्कार लौटाने जैसी घटनाएं अन्य पुरस्कार विजेताओं की उपलब्धियों को कमतर करती है और पुरस्कारों की प्रतिष्ठा और ख्याति पर भी असर डालती है. समिति ने सिफ़ारिश की है कि पुरस्कार प्राप्त करने वालों से उनसे एक संकल्प पत्र लिया जाना चाहिए कि वह भविष्य में विरोध स्वरूप पुरस्कार नहीं लौटाएंगे. साथ ही समिति ने ऐसे पुरस्कार विजेताओं की दोबारा नियुक्ति पर भी सवाल उठाया।
लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य समिति में शामिल:
सरकार को भेजी गई इस समिति में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल हैं। संस्कृति मंत्रालय से जुड़ी संसद की इस स्थाई समिति के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद व वाईएसआर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी विजयसाय रेड्डी हैं।
ब्लैकलिस्ट हो जाएंगे पुरस्कार लौटाने वाले:
समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यदि पुरस्कार लौटाए जाते हैं, तो भविष्य में इस तरह के पुरस्कार के लिए उस व्यक्ति के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। राज्यसभा सचिवालय के एक बयान में कहा गया है कि समिति ने देखा है कि कैसे अकादमी (जैसे साहित्य अकादमी) की तरफ से दिए जाने वाले पुरस्कारों के विजेताओं ने ‘सांस्कृतिक क्षेत्रों और संबंधित अकादमी के स्वायत्त कामकाज के दायरे से इतर’ राजनीतिक मुद्दों पर विरोध में अपने पुरस्कार लौटाए हैं।