रायपुर थाना पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दो करोड़ 60 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपित का दूसरा साथी अभी फरार है उससे भी काफी मात्रा में कैश बरामद होने की संभावना जताई जा रही है।
एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 19 अगस्त को मीनू गोयल निवासी न्यू डिफेंस कॉलोनी विश्वनाथ एनक्लेव रायपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 18 अगस्त की रात को उनके घर से अज्ञात व्यक्ति ने नकदी व गहने चोरी कर लिए हैं।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले
पुलिस ने जब आसपास सीसीटीवी की फुटेज खंगाले तो उसमें एक कार जाती हुई दिखी। पुलिस ने कार की निशानदेही पर आरोपित सन्नी निवासी गंगोत्री विहार सहस्त्रधारा रोड रायपुर मूलनिवासी तेजपुर फाजलपुर रोहटा रोड थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ यूपी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो करोड़ 60 लाख रुपये बरामद किए। वहीं उसका साथी धीरज अभी फरार है उसके पास से भी नकदी मिलने की संभावना है।
जांच में सामने आया है कि शिकायतकर्ता मीनू गोयल दिल्ली में अपनी प्रोपर्टी 13 करोड़ रुपये में बेचकर आई थी, जिसमे से कुछ उसने नकद लिए जबकि कुछ खाते में डलवाये।