फिल्म में पात्र की आयु, कहानी और परिवेश के अनुसार कलाकार का चयन होता है। अब फिल्म इक्कीस को ही ले लीजिए। पहले यह फिल्म अभिनेता वरुण धवन करने वाले थे। बाद में यह फिल्म द आर्चीज फिल्म के अभिनेता और महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की झोली में आ गिरी। इक्कीस फिल्म सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक होगी। वह महज 21 साल की उम्र में साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हो गए थे।
मरणोपरांत परमवीर चक्र से उन्हें सम्मानित किया गया था। ऐसे में 21 साल की उम्र की भूमिका के लिए श्रीराम किसी युवा अभिनेता की तलाश में थे। अगस्त्य में उनकी खोज पूरी हुई। अब इस फिल्म की शूटिंग को लेकर कई जानकारियां सामने आ रही हैं। खबरों के अनुसार दिसंबर के आखिर और जनवरी के शुरुआती 15 दिन अगस्त्य स्क्रिप्ट रीडि़ग, रिहर्सल और वर्कशाप करने वाले हैं।
श्रीराम का मानना है कि अगस्त्य इस रोल में बिल्कुल फिट हैं। कई महीनों की मेहनत के बाद अब दोनों इस फिल्म को बर्डे पर्दे तक पहुंचाने के लिए काम शुरू करने के लिए लगभग तैयार हैं। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बदलापुर के बाद यह दूसरी फिल्म है, जब श्रीराम और निर्माता दिनेश विजन एकसाथ काम कर रहे हैं।