आजकल स्कैम आम बात हो गई। सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े सितारे भी ठगी का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में, गदर 2 एक्टर राकेश बेदी (Rakesh Bedi) भी इसका शिकार हो गए हैं। फोन स्कैम में राकेश बेदी को 75 हजार रुपये का चूना लगा है। उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है।
आर्मी ऑफिसर बताकर लूटा
30 दिसंबर 2023 को एक तरफ लोग साल का आखिरी पल बिता रहे थे, उसी वक्त राकेश बेदी को हजारों का चूना लग गया। एक शख्स ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर राकेश बेदी के साथ फ्रॉड किया। जब तक उन्हें एहसास होता कि ये स्कैम है, तब तक उन्हें 75 हजार का चूना लग गया था। शख्स ने अभिनेता से उनके पुणे वाले फ्लैट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। 1 जनवरी 2024 को एक्टर ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है।
राकेश बेदी ने लोगों को किया सतर्क
ईटाइम्स के साथ बातचीत में राकेश बेदी ने ठगी के बारे में जानकारी दी है। एक्टर ने कहा, “मैं एक बड़े लॉस से बच गया, लेकिन मैं लोगों को उन लोगों से सतर्क कराना चाहता हूं, जो खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर ठगी करते हैं। वे हमेशा रात में ही कॉल करते हैं। इसलिए जब तक आपको एहसास होता है कि यह ठगी है, तब तक शिकायत करने के लिए बहुत देर हो गई होती है।”
4 दशक से सिनेमा में दे रहे योगदान
69 साल के राकेश बेदी पिछले चार दशक से सिनेमा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक में काम किया है। आखिरी बार अभिनेता को विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके और सनी देओल स्टारर गदर 2 में देखा गया था। साल 2022 में राकेश ने टीवी शो वाह भाई वाह में काम किया था। इसके अलावा वह चमक सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।