लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश नौ हजार होमगार्ड उपलब्ध कराएगा। साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड की सीमा से लगे सिरमौर व शिमला में अपनी सीमा की तरफ सुरक्षा मजबूत करेगा। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में नौ राज्यों के बीच अंतरराज्यीय सीमा समन्वय की बैठक हुई। इसमें उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वर्चुअल प्रतिभाग किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड की उत्तर प्रदेश और हिमाचल से लगती हुई सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।
सीमा पर रहेगी पुलिस की नजर
सीमा से सटे प्रदेशों की पुलिस, वन व खनन विभाग की टीमें संयुक्त निगरानी करेंगी। किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर एक-दूसरे को सूचित किया जाएगा, ताकि अवैध तरीके से लाई जा रही शराब, नकदी और मादक पदार्थ पकड़े जा सकें।
इन राज्यों के अधिकारी रहे शामिल
बैठक में झारखंड, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश व हरियाणा के मुख्य सचिव के अलावा पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार व मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
19 अप्रैल को रहेगा अवकाश
प्रदेश में मतदान के दिन 19 अप्रैल को अवकाश रहेगा। इस दिन सभी कारखाने, दुकान व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में भी अवकाश रहेगा। जो कारखाने अविरल प्रक्रिया के हैं, वहां का प्रबंधन समस्त कार्मिकों को मतदान के लिए समुचित एवं पर्याप्त अवसर प्रदान करेंगे। गुरुवार को श्रम सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। इसमें स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई कार्मिक किसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मतदाता के रूप में पंजीकृत है, लेकिन वह उस निर्वाचन क्षेत्र से बाहर कार्यरत है तो उन्हें भी सवेतन अवकाश प्राप्त होगा। इनमें संविदा कर्मी भी शामिल रहेंगे।