खुद को आयकर विभाग में अधिकारी बताकर आयकर विभाग में कंप्यूटर आपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये ठगी के आरोपित को वसंत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंदिरानगर चौकी इंचार्ज पंकज महिपाल ने बताया कि 16 अगस्त 2023 को पवन कुमार निवासी शास्त्रीनगर, सीमाद्वार ने तहरीर दी। बताया कि टीकम सिंह राठौर निवासी फारेस्ट कालोनी, जलागम निदेशालय, इंदिरानगर ने स्वयं को आयकर विभाग में अधिकारी पद पर तैनात बताया। आरोपित ने आयकर विभाग मे कंप्यूटर आपरेटर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया और फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उनसे 12 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने जांच शुरू की तो वह अपने पते से गायब मिला। स्वजन से पूछताछ करने पर पता लगा कि उन्होंने भी आरोपित को संपत्ति से बेदखल किया हुआ है। हाल में उसके फ्रेंड्स कालोनी में किराये के मकान में रहने की सूचना मिली।
4,500 बचाने के चक्कर में डुबाए डेढ़ लाख रुपये
देहरादून: साइबर ठग ने दून के एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड से 4,500 रुपये सर्विस चार्ज कटने से बचाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। गौरव सिंह गुसाईं निवासी सोडा-सरोली की तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 13 मई को उनके पास अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपके एयू बैंक के क्रेडिट कार्ड का 4,500 रुपये सर्विस चार्ज कटना है। इस कटौती से बचाने का झांसा देकर आरोपित ने कार्ड की जानकारी ले ली और उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये उड़ा दिए।