
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में मेरठ निवासी युवक और उसके दोस्त के विरुद्ध पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि मूल रूप से मेरठ के रहने वाले राहुल ने उसके साथ दोस्ती की। 13 मार्च 2023 को आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपित ने वीडियो बनाई और फोटो भी खींचे। इसके बाद फिर से संबंध बनाने के लिए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
पीड़िता के अनुसार, इसी बीच उसकी सगाई हो गई। आरोपित ने यह बात उसके मंगेतर को भी बताई। आरोपित राहुल ने अपने साथियों के साथ उसे रास्ते में रोका और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उसे अश्लील वीडियो व फोटो दिखाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार, राहुल का दोस्त गौरा भी उसके साथ मिला हुआ था। वह उसे बहन कहता था।
गौरा ने राहुल के कहने पर कई बार उसे बहाने बनाकर बुलाया और जब वह पहुंचती थी तो राहुल जबरदस्ती उसे अपने कमरे में ले जाता था, जहां वह दुष्कर्म करता रहा। कई बार राहुल उसके घर में भी घुसा और दुष्कर्म किया। पटेलनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित राहुल निवासी मेरठ और गौरा निवासी पटेलनगर, देहरादून के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।