भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज, एशिया कप और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज फतेह करने के बाद विश्व कप मिशन के लिए आगे बढ़ चुकी है। रोहित शर्मा पहली बार वनडे विश्व कप में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। साल 2011 के बाद टीम इंडिया एक बार फिर से घरेलू सरजमीं पर विश्व कप जीतने उतरेगी।
भारत के पास इतिहास दोहराने का बेहतरीन मौका है। बता दें कि 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 का आगाज होना है, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।
भारत अपने विश्व कप 2023 में 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अपना पहला मैच खेलेगी, लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए भारत को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि भारत में इस बार ये टूर्नामेंट खेला जाना है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उन 5 टीमों के बारे में जो वनडे विश्व कप 2023 में खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं।
World Cup 2023 का खिताब जीतने के लिए ये 5 टीमें है प्रबल दावेदार
1. टीम इंडिया (Team India)
एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद इस वक्त भारतय टीम वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है और उन्होंने अपनी मेजबानी में विश्व कप जीतने की दावेदारी भी ठोक दी है। बता दें कि भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप दो बार जीते हैं। साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीते है। बता दें कि शुभमन गिल, विराट कोहली, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर पर सभी की निगाहें ज्यादा रहने वाली है।
3. पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप के लिए भारत पहुंच चुकी है। साल 2016 के बाद पाकिस्तान टीम भारत दौरे पर आई है। बता दें कि वर्ल्ड नंबर 2 रैंकिंग पाकिस्तान टीम के लिए एशिया कप भले ही खराब रहा हो, लेकिन साल 2019 विश्व कप के बाद पाकिस्तान ने 36 वनडे मैच खेले, जिसमें से 24 मैच में जीत और 10 मैच में हार का सामना किया। जीत परसेंटेज पाकिस्तान का काफी बेहतर रहा ।
वहीं, पाकिस्तान ने अपना पहला विश्व कप 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 22 रन से जीत मिली थी। इसके बाद 1999 विश्व कप में भी पाकिस्तान टीम फाइनल में पहुंची थी। पाकिस्तान टीम 4 बार सेमीफाइनल (1979, 1983, 1987 और 2011) और 2 बार क्वार्टर फाइनल (1996 और 2015) तक पहुंचा है। इसके अलावा 4 बार टीम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई।
3. इंग्लैंड टीम (England Cricket Team)
साल 2019 में पहली बार वनडे विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज में हार झेली। 2015 के बाद से इंग्लैंड टीम का अटैकिंग रूप जारी है और विश्व कप में इंग्लैंड का ओपनिंग मैच न्यूजीलैंड से ही होना है। साल 2019 विश्व कप के बाद इंग्लैंड ने 42 मैच खेले है, जिसमें टीम को 22 मैचों में जीत मिली है। ऐसे में विश्व कप 2023 का खिताब जीतने की इंग्लैंड टीम प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
4. साउथ अफ्रीका टीम ( South Africa Cricket Team)
साउथ अफ्रीका टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पिछली सीरीज 3-2 से हराया। विश्व वनडे रैंकिंग में 4 नंबर पर साउथ अफ्रीका टीम है, जो कि वनडे विश्व कप के लिए भारत पहुंच चुकी है। साउथ अफ्रीका का पहला मैच 7 अक्टूबर को दिल्ली में श्रीलंका से होना है। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने विश्व कप 2019 के बाद कुल 40 मैच खेले है, जिसमें उन्हें 21 मैचों में जीत मिली है।
5. श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team)
बता दें कि श्रीलंका को एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में भारत से हार मिली। पिछले दिनों वनडे विश्व कप क्वालिफायर मैच जीतने के बाद श्रीलंका टीम बेहतरीन फॉर्म में है। हालांकि, उनके अहम खिलाड़ी चोटिल हैं, जिससे टीम को विश्व कप में परेशानी हो सकती है।
विश्व कप में श्रीलंका का पहला मैच 7 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से होना है। साल 2019 के बाद श्रीलंका ने 56 मैच खेले है, जिसमें टीम को 30 में जीत मिली है। बता दें कि श्रीलंका टीम को विश्व कप 2023 का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है