देहरादून के थाना रायवाला पुलिस के हाथ बड़ी उपलब्धि लगी है। उन्होंने क्षेत्र में होटल की आड़ में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है और इसे संचालित करने वाले एक युवक को गिरफ्तार भी किया है। मौके से पुलिस ने तीन पीड़ित युवतियों को रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने युवक से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की है। युवक होटल की आड़ में देह व्यापार का धंधा संचालित कर रहा था। युवक के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक होशियार सिह पंखोली ने जानकारी देते हुए बताया कि काफ़ी लंबे वक्त चेहरे वाला क्षेत्र में दे व्यापार का धंधा संचालित होने की पुलिस को सूचना मिल रही थी। लोगों का कहना था कि यहां पर माहौल काफी ज्यादा बिगड़ गया था जिस वजह से लोग लगातार पुलिस को इस बात की शिकायत कर रहे थे। शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने रायवाला बाजार स्थित बिष्ट रेस्टोरेंट में छापा मारा।
इस कार्रवाई में आरोपी आनंद सिंह निवासी उदयपुर को गिरफ्तार किया है। युवक के मोबाइल फोन से कई कॉल गर्ल के नंबर भी बरामद हुए हैं। वह ग्राहकों को व्हाट्सएप के माध्यम से लड़कियों की फोटो भेजा करता था। लेकिन भवन स्वामी ने अभी तक उसका सत्यापन नहीं कराया था। वहीं यह मामले का एक और गंभीर मुद्दे की ओर इंगित करता है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक करीब छह महीने से यहां किराए पर होटल चला रहा है। लेकिन अब तक उसके मालिक ने उसका सत्यापन नहीं कराया है। बता दें कि इस क्षेत्र में ऐसे कई होटल व्यवसायी हैं जो किराए पर होटल, रेस्टोरेंट आदि चला रहे हैं, लेकिन इनका सत्यापन नहीं है। जो कि गंभीर विषय है। बड़ी बात तो यह है कि पुलिस भी इस मामले के प्रति सीरियस नहीं है जो कि ऐसे लोगों की हिम्मत को और बढ़ावा देता है। ऐसे में जरूरत है कि पुलिस भी ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करें जिन्होंने अब तक किराए पर रहे या व्यवसाय चला रहे लोगों का सत्यापन नहीं किया है।