
मलाइका अरोड़ा के एक्स हसबैंड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने एक बार फिर अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू कर दिया है। एक्टर ने 56 साल की उम्र में 15 साल छोटी गर्लफ्रेंड शूरा खान के साथ 24 दिसंबर को परिवार वालों की मौजूदगी में दूसरा निकाह किया। एक्टर की पहली शादी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से हुई थी। हालांकि, ये रिश्ता कुछ सालों में खत्म हो गया, लेकिन दोनों को अपने बेटे की खातिर कई बार एक साथ स्पॉट भी किया जाता रहा है। वहीं अब अरबाज को लेकर खबर सामने आ रही हैं कि उन्होंने अपनी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया।
शादी के बाद मलाइका को किया अनफॉलो
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा तलाक के बाद भी आपस में दोस्ती का रिश्ता साझा करते रहे हैं। दोनों को बेट अरहान के साथ कई बार एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि अरबाज खान ने शूरा से शादी के बाद एक्स वाइफ मलाइका को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया। ‘मिड डे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अरबाज ने मलाइका से तलाक लेने के बाद उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था, लेकिन कुछ समय बाद ही वापस फॉलो करने लगे थे।
मलाइका कर रही हैं फॉलो
एक तरह जहां अरबाज खान ने अनफॉलो कर दिया है तो वहीं मलाइका अरोड़ा अभी भी उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही हैं। बता दें, अरबाज की शादी के दो दिन बाद मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था- ‘मैं जाग गई। मेरे पास पहनने के लिए कपड़े हैं। मेरे पास बहता पानी है। मेरे पास खाने के लिए खाना है। मैं आभारी हूं।’
19 साल बाद टूटा था रिश्ता
अरबाज और मलाइका ने 1998 में शादी की थी। यह एक लव मैरिज थी। साल 2016 के मार्च में दोनों ने अपने अलग होने की घोषणा की थी, जिसके मई 2017 में दोनों का आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया।