Ather Energy अगले महीने की शुरूआत में अपनी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इसका नाम 450S रख सकती है। हाल ही में हुई फेम-2 सब्सिडी में कटौती के बाद कंपनी की तरफ से ये साहसिक कदम उठाया गया। आइये जानते हैं Ather 450S में क्या मिलेगा।
जानिए क्या कहती है रिपोर्ट?
एथर ने मार्च 2023 के अंत में 450S ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था और आवेदन औपचारिकताओं की जांच में पास भी हो गया है। इसके अलावा, कंपनी ने 450S लोगो के लिए एक ट्रेडमार्क भी दाखिल किया है। इन दोनों कारकों से पता चलता है कि एथर अपने पोर्टफोलियो में तीसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ओला की स्कूटर को देगी सीधे टक्कर?
दोपहिया ईवी क्षेत्र में एथर के मुख्य प्रतिस्पर्धियों में से एक, ओला के पास पहले से ही एस1 एयर के रूप में एक कम लागत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है , जिसकी कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये है। इसलिए, 450S को एथर को ओला के साथ बेहतर प्रतिस्पर्धा करने में मदद करनी चाहिए, जो पिछले कुछ महीनों से भारत में सबसे अधिक बिकने वाली 2W EV निर्माता रही है।
115 किमी का मिलेगा रेंज?
कंपनी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट के हवाले से ग्राहकों को बताया है कि ये अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ather 450S) की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। वहीं सिंगल चार्ज पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 115 किमी तक चलाया जा सकता है।
जुलाई से शुरू होगी बुकिंग?
एथर 450s की बुकिंग जुलाई 2023 में शुरू होने की उम्मीद है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप अभी अपना बजट तैयार कर लें, ताकि जुलाई तक आप इसकी बुकिंग पर सबसे पहले खरीदारों में से एक बन सकें।
कितनी होगी कीमत?
कंपनी ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कुछ डिटेल्स भी जारी किए हैं, जहां से पता लगता है कि इसकी कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये होने वाली है।