आम आदमी पार्टी के रायपुर प्रत्याशी नवीन पिरसाली के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करने के आरोप में रायपुर थाना पुलिस ने भाजपा के 25 से 30 कार्यकर्त्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्त्ता नवीन पिरसाली ने बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे वह कुछ कार्यकर्त्ताओं के साथ अपने लाडपुर स्थित कार्यालय में बैठक कर रहे थे। इसी दौरान बाहर गैलरी में जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगी। वह और उनकी महिला साथी बाहर की तरफ दौड़े, वहां देखा कि भाजपा के लोग जबरदस्ती पार्टी के झंडे उतारकर फेंक रहे थे। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मारपीट करते हुए धक्का-मुक्की व गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। कुछ महिला कार्यकर्त्ता बचाव के लिए बीच में आई तो आरोपितों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की।
शिकायतकर्त्ता ने बताया कि वह लगभग 22 से 25 लोग थे और सभी शराब के नशे में थे। घटना की सूचना उन्होंने 100 नंबर पर दी। करीब 20 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपितों पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें वहां से भगा दिया।
आप प्रत्याशी ने बताया कि पूरी घटना की उन्होंने वीडियो बनाई है। जिसमें साफ दिख रहा है कि आरोपित खुलेआम मारपीट कर रहे हैं। इतना ही नहीं, आरोपितों ने उन्हें बंधक बनाने का भी प्रयास किया। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उन्हें भविष्य में आरोपितों से खतरा है। इसलिए उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए। रायुपर के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि नवीन पिरसाली की तहरीर पर भाजपा के अज्ञात कार्यकर्त्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
घटना के वीडियो हुआ वायरल
रायपुर में हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी अलर्ट हुई और आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में पीड़ित की ओर से रिटर्निंग अफसर व चुनाव आयोग को भी शिकायत भेजी गई है।