उत्तराखंड राज्य के वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा व निर्वाचन मंत्री का पदभार संभालने के पश्चात सुबोध उनियाल ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उत्तराखंड राज्य की सामयिक परिस्थितियों पर सविस्तार चर्चा हुई। इस दौरान मंत्री सुबोध उनियाल ने केन्द्रीय गृह मंत्री को यात्राकाल में देवभूमि आगमन का निमंत्रण दिया।