सेना में भर्ती करवाने के नाम पर एक युवक से छह लाख 30 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने थाना रायवाला पुलिस से शिकायत की है। हालांकि पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है। कबूलपुर रायघाटी भीकमपुर हरिद्वार निवासी रोहित कुमार पुत्र मुकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दो वर्ष पूर्व रायवाला में अपनी मौसी के घर आया था। जहां उसकी मुलाकात प्रतीतनगर रायवाला निवासी एक युवक से हुई। युवक ने भारतीय सेना में भर्ती करवाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि उसकी सेना के अधिकारियों साथ अच्छी जान पहचान है। वह सेना में भर्ती करवा देगा।
इसके लिए उसने छह लाख 30 हजार रुपये मांगे। फिर युवक की बातों पर यकीन कर तय समय के अनुसार छह लाख 30 हजार रुपये दे दिए। लेकिन बाद में वह भर्ती कराने के बजाए इधर-उधर की बातें कर समय व्यतीत करता रहा तो धोखाधड़ी का अंदेशा हुआ। फोन पर बात कर पैसे वापस मांगे तो वह ना-नुकुर करने लगा। फिर युवक के घर जाकर बात की। मगर वह पैसा लौटाने से इंकार कर रहा है।
बता दें कि धोखाधड़ी में जिस युवक का नाम सामने आ रहा है वह पहले भी सेना भर्ती के नाम पर पैसे लेने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। वहीं, रायवाला के प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने मामला जानकारी में न होने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि शिकायत मिलती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।