श्री शिव शक्ति सेवा समिति देहरादून द्वारा टपकेश्वर महादेव मन्दिर, गढ़ी कैन्ट में श्री 108 महन्त कृष्णागिरी महाराज एवं दिगम्बर भरत गिरी के पावन सानिध्य आयोजित विशाल मां भगवती जागरण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री गणेश जोशी और हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला व भोले महाराज ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में पावन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, माता मंगला, एवं भोले जी महाराज के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मां भगवती के दरबार में ज्योत प्रज्वलित की और मां के दरबार में अरदास कर प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कमाना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक लख़बीर सिंह लक्खा सहित कई अन्य कलाकारो ने अपनी प्रस्तुति दी। बुधवार दोपहर को टपकेश्वर में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में समिति ने सभी भक्तजनों को आमंत्रित किया है।
I was reading some of your blog posts on this website and I conceive this website is rattling informative!
Keep on posting.Raise your business