पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बुधवार को सचिवालय में होने वाली बैठक में अनुपूरक बजट, महिला आरक्षण व नकल विरोधी अधिनियम समेत महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय हो सकते हैं।
दोपहर 12 बजे से सचिवालय में होगी बैठक:
मंत्रिमंडल की बैठक दोपहर 12 बजे से सचिवालय में होगी। बैठक में 29 नवंबर से होने वाले विधानसभा सत्र के आयोजन, अनुपूरक बजट पर मुहर लगना लगभग तय माना जा रहा है।
इन मामलों पर लिए जा सकते हैं निर्णय:
वहीं भर्ती परीक्षा घोटाले को देखते हुए नकल पर सख्ती बरतने के लिए अधिनियम के लिए विधेयक के मसौदे, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण के संबंध में विधेयक, नर्सिंग भर्ती नियमावली, क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट के साथ ही शहरी विकास व आवास, शिक्षा से संबंधित मामलों में निर्णय लिए जा सकते हैं।
शीतकालीन सत्र 29 से, अधिसूचना जारी:
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से देहरादून में शुरू होगा। राजभवन से हरी झंडी मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी।
विधायी विभाग ने हाल में 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र देहरादून में आयोजित करने का प्रस्ताव विधानसभा को भेजा था। विधानसभा सचिवालय ने इसे अनुमोदन के लिए राजभवन भेज दिया था। राजभवन से अनुमोदन मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना जारी कर दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात:
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दिल्ली प्रवास के दौरान मंगलवार को उपराष्ट्रपति निवास जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। विधानसभा अध्यक्ष ने उपराष्ट्रपति को शुभकामनाएं देने के साथ ही केदारनाथ धाम की प्रतिकृति भेंट की।
सम-सामयिक विषयों पर हुई चर्चा:
इस दौरान सम-सामयिक विषयों पर चर्चा हुई। उपराष्ट्रपति ने विधानसभा अध्यक्ष से विधानसभा सत्र के संचालन से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष के पद पर रहते हुए उच्च संसदीय आदर्शों व परंपराओं का निर्वहन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।