ट्रैवल इंश्योरेंस काफी जरूरी होता है। यह लोगों की सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। आप सभी जानते हैं कि कोई भी दुर्घटना कभी भी बताकर नहीं आती है। ऐसे में आपको खुद को और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए यह इंश्योरेंस काफी काम आता है। इस इंश्योरेंस में बीमाधारक को कोई भी प्राकृतिक आपदाओं का कवरेज भी मिलता है।
अगर कोई यात्रा के दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान होता है तो इंश्योरेंस कंपनी वह सभी नुकसान को भरती है। इसके अलावा इंश्योरेंस कंपनी मेडिकल सके एक्सपेंस को भी कवर करती है। आइए, जानते हैं कि इस इंश्योरेंस में बीमाधारक को कौन-सी सुविधा मिलती है।
एमरजेंसी मेडिकल कवरेज
अगर यात्रा के दौरान कोई भी दुर्घटना हो जाती है और उस दुर्घटना में बीमाधारक घायल हो जाता है या बीमार पड़ जाता है तो उसके चिकित्सा से जुड़े सारी खर्चों को इंश्योरेंस कवर करती है। यह उस समय के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है जब हम दूरदराज की यात्रा करते हैं। कोई प्राकृतिक आपदा की स्थिति में भी यह बीमा काफी कारगर साबित होता है।
ट्रिप डिले कवरेज
कई बार प्राकृतिक आपदा या खराब मौसम की वजह से या तो यात्रा रद्द हो जाता है। वहीं कई बार यात्रा डिले भी हो जाता है। ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस बीमाधारक को देरी का रिफंड देता है। इसके अलावा कंपनी होटल, खाने और ट्रैवल जैसे खर्चों को भी पूरा करता है।
ट्रैवल असिसटेंस कवरेज
ट्रैवल इंश्योरेंस में बीमाधारक को 24/7 का ट्रैवल असिसटेंस की सुविधा मिलती है। इसके लिए बीमाधारक को हेल्पलाइन नंबर की सुविधा मिलती है। इस हेल्पलाइन की सुविधा बीमाधारक यात्रा के दौरान उठा सकते हैं। ट्रैवल के समय में अगर बीमाधारक को कोई भी चुनौती से निपटने के लिए काफी मदद मिलती है।
इन बातों का रखें ध्यान
आपको कभी कोई इंश्योरेंस लेते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि कंपनी आपको कौन-स सुविधा दे रही है। हर इंश्योरेंस कंपनी के अपने नियम व शर्तें होती है। आपको ये ध्यान देना चाहिए कि आपको ट्रैवल इंश्योरेंस में किस चीज का कवरेज मिलता है। हमें हमेशा प्राकृतिक आपदाओं और आपात स्थितियों से निपटने वाले इंश्योरेंस को ही सिलेक्ट करना चाहिए।

