उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि दून विवि को विश्वस्तरीय बनने के लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी। विवि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से हर वर्ष जारी की जाने वाली नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग में टाॅप 100 विवि में अपनी जगह बनाने का लक्ष्य निर्धारित करें और आगामी दो वर्ष में इसे प्राप्त करें।
यह बात डाॅ. धन सिंह रावत ने बुधवार काे दून विवि में नए प्रवेशित छात्रों के लिए आयोजित दीक्षारम्भ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के सौ विश्वविद्यालयों को विश्वस्तरीय बनने के लिए सौ-सौ करोड़ रुपये देने की महत्वाकांक्षी महायोजना बना रहा है। उत्तराखंड से दून विवि को इसके लिए तैयार किया जाएगा। विवि को इसके लिए कमेटी बनानी पड़ेगी और तय मानकों को पूरा करना होगा।
उन्होंने उत्तराखंड राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों में प्रवेश उत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। समर्थ पोर्टल के माध्यम से विभिन्न महाविद्यालयों में दाखिले के लिए 71 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।
उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य में डिग्री कॉलेजों के लिए ई- ग्रंथालय की व्यवस्था की गई है। महाविद्यालय में अन्य कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए शैक्षिक कैलेंडर भी जारी किया गया है। उत्तराखंड राज्य के सभी विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह नवंबर माह में किए जाने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है।
सभी कॉलेजों के छात्र संघ चुनाव एक दिन में और 10 अक्टूबर से पहले संपन्न कराए जाएंगे। राज्य में मेधावी छात्रों के लिए मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना दी जा रही है। उत्तराखंड राज्य के विश्वविद्यालय देश के सर्वाेच्च विद्यालयों में शामिल हों, इसके लिए सरकार निरंतर कार्यरत है।

