उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट के चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी होगी। इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन मंगलवार से 31 मई तक किए जाएंगे।
एक जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। तीन जून तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 10 जून को सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान किया जाएगा। इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान मतदाता मत देने के लिए रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रदान किया गया बैंगनी रंग का स्केच पैन ही इस्तेमाल करेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड से बचाव को जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा।
चुनाव कार्यक्रम
24 मई: चुनाव की अधिसूचना जारी
31 मई: नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि
एक जून: नामांकन पत्रों की होगी जांच
तीन जून: तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे
10 जून: इस दिन होगा मतदान। मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। इसी दिन मतगणना होगी।
भाजपा के पास दो-तिहाई बहुमत, उसके प्रत्याशी की जीत तय:
उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधान सभा में वर्तमान में भाजपा के पास दो तिहाई बहुमत है। ऐसे में उसके प्रत्याशी की जीत तय है। इसे देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने प्रत्याशी चयन की कसरत तेज कर दी है।
इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा को राज्य से छह नामों का पैनल भेजने के निर्देश दिए थे। उत्तराखंड भाजपा अब तक तीन बार राज्य से भेजे जाने वाले पैनल के लिए पार्टी नेताओं के नाम पर मंथन कर चुकी है।


Really great info can be found on website.Blog money
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.