आईफोन की मदद से किसी भी ऑब्जेक्ट को बेहतरीन तरीके से कैप्चर किया जा सकता है। यही वजह है कि फोटोग्राफी के शौकीन यूजर को फोटोग्राफी के लिए आईफोन पसंद आता है।
अगर आप भी अपने डिवाइस से पिक्चर क्लिक करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। आईफोन से परफेक्ट शॉट क्लिक करने के लिए एक ट्रिक के बारे में बता रहे हैं।
फोटो कैप्चर करने के लिए लॉक कर सकते हैं स्क्रीन
आईफोन से पिक्चर क्लिक करने के दौरान स्क्रीन पर पर टैप करने के साथ ही ऑब्जेक्ट को डिफाइन करने में मदद मिलती है। ऑब्जेक्ट को डिफाइन करने के लिए फोकस और एक्सपोजर एडजस्ट हो जाता है। लेकिन जैसे ही यूजर का हाथ या डिवाइस हिल जाता है तो यह सेटिंग गायब हो जाती है।
ऐसे में किसी पिक्चर को क्लिक करने के लिए स्क्रीन एडजस्ट करने में काफी समय लगता है। बहुत कम यूजर्स को इस बारे में जानकारी होती है कि फोटो क्लिक करने के लिए सेट की गई स्क्रीन को लॉक भी किया जा सकता है।
फोटो कैप्चर करने के लिए ऐसे लॉक करें स्क्रीन
दरअसल, जैसे ही आप एक बार स्क्रीन पर सेटिंग अप्लाई कर लेते हैं इसे एक येलो बार से लॉक कर सकते हैं। फोकस और एक्सपोजर को लॉक करने के लिए स्क्रीन को टैप कर होल्ड करने की जरूरत होती है।
जैसे ही आप स्क्रीन को होल्ड करते हैं स्क्रीन के टॉप साइड पर एक येलो बार नजर आता है। येलो बार नजर आने के साथ ही आपकी स्क्रीन सेटिंग लॉक हो जाती है।
येलो बार के साथ एक टैप में होगा काम
स्क्रीन लॉक होने का मतलब हुआ कि किसी मोमेंट में एक बार स्क्रीन सेट करने के बाद अगर आपका हाथ या डिवाइस हिल भी जाता है तो सेटिंग लॉस्ट नहीं होंगी। आप इसी सेटिंग के साथ पिक्चर को एक टैप के साथ आसानी से क्लिक कर सकते हैं।