देहरादून हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें लगातार रद होने से यात्री परेशान हैं। रविवार को 13 में से 7 उड़ानें रद कर दी गईं, जिनमें दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों की उड़ानें शामिल हैं। एयरलाइंस यात्रियों को मैसेज और स्क्रीन के माध्यम से जानकारी दे रही है।देहरादून हवाई अड्डे पर सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो की हवाई सेवाएं लगातार प्रभावित होती जा रही है।
एक बार फिर उड़ानें रद
शनिवार को कुछ सुधार के बाद रविवार को एक बार फिर एयरलाइंस की देहरादून आने वाली कई उड़ानें रद रही। जिसके चलते हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
फ्लाइट की जानकारी दी
हालांकि, एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को मैसेज व एयरपोर्ट पर लगी स्क्रीन के माध्यम से फ्लाइट रद होने व विलंब होने की जानकारी दी जा रही है। परंतु हवाई यात्रा करने वाले यात्री इन दिनों खासे परेशान हैं।
सात उड़ान रही रद
रविवार को देहरादून आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की कुल 13 उड़ानों में से 7 उड़ान रद रही, जिनमें से दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों की उड़ाने इंडिगो ने रद कर दी।
ये उड़ानें रहीं रद
एयरपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली से आने वाली उड़ान व सुबह 11:10 पर हैदराबाद से आने वाली उड़ान रद रही।
दोपहर 12:10 पर कोलकाता व शाम 4.55 पर लखनऊ व शाम 5:05 पर पुणे से आने वाली उड़ान भी रद कर दी गई। जबकि शाम 5:20 पर आने वाली बेंगलुरु व शाम 7.10 पर आने वाली दिल्ली की उड़ान भी इंडिगो एयरलाइंस ने रद कर दी।



Downloading the Jilipark app from jiliparkdownload. Hopefully it’s faster and smoother than the browser version! Let’s see how it goes! jiliparkdownload
So, I decided to give lc88bet a shot and I was pleasantly surprised. They have some pretty good odds and the site runs smoothly. Plus, the signup bonus was a nice little boost! Here’s the link if you’re interested: lc88bet
Just spent some time spinning on abc8slot. Honestly, not bad! Graphics are clean, and I even snagged a couple of small wins. Worth a look if you’re a slots fan. Try your luck here: abc8slot
**mitolyn**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.