मार्केटिंग इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री मानी जाती है जिसमें आसानी कमाया जा सकता है, बस जरूरत होती है आपके अंदर हुनर की जरूरत होती है। समय के साथ मार्केटिंग में बदलाव हुआ और लोगों ने मार्केटिंग के डिजिटल वर्जन को अपना लिया। डिजिटल मार्केटिंग के चलते इस क्षेत्र में रोजगार के ढेरों अवसर मौजूद हैं। अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग में अपने करियर का निर्माण कर बेहतर सैलरी चाहते हैं तो हम यहां कुछ ऐसे विकल्प बता रहे हैं जिसमें आपकी डिमांड रहेगी और साथ ही आपको अच्छी सैलरी भी प्रदान की जाएगी।
मार्केटिंग मैनेजर:
किसी भी कंपनी के सफल मैनेजमेंट के लिए सबसे ज्यादा जरूरी रोल मार्केटिंग मैनेजर का होता है। मार्केटिंग मैनेजर कंपनी या संगठन के प्रचार-प्रसार, विज्ञापन, कंपनी को आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम सहित अन्य बहुत से काम करता है। किसी भी कंपनी को आगे बढ़ने के लिए मार्केटिंग अहम है इसलिए इस रोल की हमेशा डिमांड रहती है। इस पद पर उम्मीदवारों को शुरुआती वेतन ही 6 से 7 लाख वार्षिक मिल सकता है। अनुभव के साथ ही आपके वेतन में बढ़ोत्तरी होती जाती है।
मैनेजमेंट कंसल्टेंट:
मैनेजमेंट फील्ड में मैनेजमेंट कंसल्टेंट एक अहम भूमिका निभाते हैं। अगर आप भी बाजार की पहचान रखते हैं और उसमें होने वाले बदलावों के प्रति हमेशा अवेयर रहते हैं तो यह फील्ड आपके लिए ही है। अगर आप भी नए-नए आइडिया कंपनी को देकर उसके बिजनेस को नयी ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं हमेशा ही इस क्षेत्र में आपकी डिमांड रहेगी। इस पद के लिए आपको 10 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक का पैकेज मिल सकता है।
सोशल मीडिया मैनेजर:
किसी कंपनी को आगे बढ़ाने में वर्तमान समय में सोशल मीडिया एक अहम भूमिका निभाता है। सोशल मीडिया मैनेजर का काम सोशल मीडिया ट्रेंड्स और उस पर हो रही एक्टिविटीज पर ध्यान देना है और उसी हिसाब से कंपनी को आगे बढ़ाने का काम करता है। अगर आपके अंदर भी मार्केटिंग क्षेत्र में प्रयोग होने वाले टूल्स की बेहतर समझ है तो आप इस क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं। भारत में सोशल मीडिया मैनेजर की एवरेज सैलरी 30 हजार रुपये से ज्यादा है। समय और अनुभव के साथ यह बढ़ती जाती है।
कुछ अन्य करियर रोल्स:
इसके अलावा मार्केटिंग के क्षेत्र में कुछ अन्य करियर विकल्प भी मौजूद हैं जिसमें एसईओ (SEO) निदेशक, ईमेल मार्केटिंग मैनेजर, डिजिटल विज्ञापन मैनेजर, सर्च इंजन मार्केटिंग निदेशक, वीडियो मार्केटिंग मैनेजर आदि हैं। इन सभी पदों की मार्केट में लगातार मांग बनी रहती है जिसके चलते इस क्षेत्र में बेहतर सैलरी भी मिल जाती है।

