भारतीय बाजार में कई किफायती 7 सीटर कारें मौजूद है। जुलाई के महीने में मारुति सुजुकी अर्टिगा की बंपर ब्रिकी हुई है। अगर आप अपने लिए 7 सीटर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये से कम का है तो आज हम आपके लिए 7 सीटर कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इनमें क्या कुछ खास है और जुलाई में इनकी कितनी यूनिट्स सेल हुई है।
7 सीटर कार की डिमांड
इंडियन मार्केट में 7 सीटर कार खरीदने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि इनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम की है। लोग इसी बजट में हैचबैक सेडान कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीद लेते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए 10 लाख रुपये के बजट में आने वाली 7 सीटर कार की लिस्ट लेकर आए हैं। इसमें महिंद्रा बोलेरो , मारुति सुजुकी अर्टिगा शामिल है।
Maruti Suzuki Ertiga
भारत में सबसे अधिक बिकने वाली 7 सीटर कार हौ। मारुति सुजुकी अर्टिगा पिछले महीने नंबर 1 रही है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1462 cc का इंजन मिलता है। जो 20.51kmpl तक का माइलेज देता है।
Maruti Eeco
ये सबसे कम दाम में मिलने वाली 7 सीटर कार है। आपको बता दें, ये 7 सीटर कार स्टैंडर्ड वेरिएंट में आती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.56 लाख रुपये है। जो 16.11 kmpl का माइलेज देती है।
Mahindra Bolero
ये एक किफायती 7 सीटर कार है। महिंद्रा बोलेरो एक दमदार ऑप्शन है। इस कार की कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है। ये 1498 cc इंजन से लैस है। जो 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।