फैंस के ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की ओपनिंग ली है। न सिर्फ इंडिया में, बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने ऐतिहासिक ओपनिंग ली है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ‘सालार’ ने दुनियाभर में ताबड़तोड़ बिजनेस करते हुए पहले ही दिन कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं।
सेंचुरी से भी आगे निकली ‘सालार’
‘सालार’ को टिकट विंडो पर शाह रुख खान की ‘डंकी’ से टक्कर मिलने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन आंकड़े इसके उलट सामने आए हैं। प्रभास की ‘सालार’ ने पहले ही दिन 150 करोड़ के पार का कलेक्शन करते हुए इस साल रिलीज हुई किंग खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ सहित कई और मूवीज के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया। ‘सालार’ पर पहले ही दिन नोटों की जबरदस्त तरीके से बारिश हुई है।
‘सालार: पार्ट 1-सीजफायर’ ने 178.7 करोड़ की ग्लोबल ओपनिंग ली है। इस आंकड़े के साथ ‘सालार’ साल 2023 की हाईएस्ट ग्रॉसर मूवी साबित हुई है। कह सकते हैं कि ‘आदिपुरुष’ के फ्लॉप होने के बाद प्रभास ने ‘सालार’ से पावरफुल कमबैक किया है।
नॉर्थ अमेरिका में टॉप 5 में आई फिल्म
सालार फिल्म का जादू दुनिया के हर कोने में देखने को मिल रहा है। नॉर्थ अमेरिका में फिल्म ने टॉप 5 में डेब्यू किया है। मलेशिया में ‘सालार’ को टॉप 10 में तीसरी जगह मिली है। यूएसए में ‘सालार’ फिल्म ‘आरआरआर’ के अलावा तीन फिल्मों से आगे रही है।