बी-टाउन के कई सेलिब्रिटीज करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के काउच की शोभा बढ़ा चुके हैं। अब बारी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और जीनत अमान (Zeenat Aman) की है। जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के बाद हिंदी सिनेमा की सक्सेसफुल अभिनेत्रियां रहीं नीतू और जीनत करण के शो में दिखाई देंगी। जीनत अमान और नीतू कपूर अपने समय की बेहतरीन अदाकारा रह चुकी हैं। दोनों ने साथ में ‘यादों की बारात’, ‘धरम-वीर’ और ‘हीरालाल-पन्नालाल’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। अब दोनों करण जौहर के चैट शो में साथ नजर आएंगी। ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के अपकमिंग एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो भी सामने आया है।
करण के शो में होगी नीतू और जीनत की मस्ती
करण जौहर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। नीतू और जीनत की शानदार एंट्री के साथ दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ भी की। नीतू ने 72 साल की जीनत को ‘सेक्सिनेस की दुकान’ कहा। वहीं, जीनत ने नीतू की भी तारीफ की। इसके बाद नीतू और जीनत ने बताया कि दोनों कितनी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
मंदिर जाकर जीनत ने की थी ऐसी हरकत
शो में जीनत ने खुलासा किया कि वह पार्टी नहीं करती हैं। जब करण जौहर ने जीनत से उनकी जिंदगी में आने वाले मर्दों यानी डेटिंग लाइफ के बारे पूछा तो एक्ट्रेस ने कमेंट करने से साफ इनकार कर दिया। नीतू कपूर ने जीनत अमान से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि वह मंदिर गईं और अपने शर्ट के बटन लगाते हुए कहा, “हे भगवान हमें माफ कर देना, हमारे यहां मंदिर जाने का सिस्टम ही नहीं है।”
ससुर पर था नीतू कपूर को सीक्रेट क्रश
करण जौहर ने नीतू कपूर से पूछा कि उनका किसी पर सीक्रेट क्रश था? इस पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनका शशि कपूर पर क्रश था। शशि कपूर, राज कपूर के भाई और ऋषि कपूर के चाचा थे। इस लिहाज से शशि, नीतू के चाचा ससुर लगते हैं।