मेटा के सोशल वर्चुअल रिएलिटी प्लेटफॉर्म हॉरिजन वर्ल्ड का इस्तेमाल अब मोबाइल में भी किया जा सकेगा। कंपनी अपने पॉपुलर प्लेटफॉर्म के लिए मोबाइल वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। मालूम हो कि हॉरिजन वर्ल्ड के मोबाइल ऐप को लेकर यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में वे यूजर्स जो हॉरिजन वर्ल्ड का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह जानकारी एक नया अपडेट हो सकता है।
यह यूजर के लिए मोबाइल एक्सपीरियंस जैसा नहीं था। यही वजह थी कि यूजर के लिए ऐप को लॉन्च करने का प्लान टाल दिया गया। अब कंपनी ने यूजर्स के लिए एप्लीकेशन को दोबारा बनाया है, यह ऐप यूजर को मोबाइल एक्सपीरियंस देने के लिए ही तैयार किया गया है।
बीटा टेस्टिंग के लिए लाया जा रहा है ऐप:
मेटा के मेटावर्स वीपी, विशाल शाह ने खुद इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऐप का वर्किंग वर्जन एक साल पहले ही तैयार किया जा चुका था।
यह कंपनी के मानकों को पूरा नहीं कर पा रहा था, जिसकी वजह से ऐप को पेश नहीं किया गया। नए अपडेट के साथ अब कंपनी मोबाइल ऐप पर पहले गेम को लेकर बीटा टेस्ट के लिए तैयार है। इस ऐप को फर्स्ट पर्सन शूटर गेम के रूप में Super Rumble के नाम से लाया जा रहा है।
किन खूबियों के साथ आ रहा है नया ऐप:
नए ऐप की खूबियों की बात करें तो अपकमिंग मोबाइल ऐप में क्रॉस-प्लेटफॉर्म प्ले की सुविधा मिलेगी। इस फीचर के साथ मोबाइल यूजर वीआर यूजर के साथ जुड़ सकेगा।