देवभूमि उत्तराखंड से विशेष अनुराग रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राज्य का दौरा तय हो गया है। वह 21 अक्टूबर को केदारनाथ और बदरीनाथ में पूजा-अर्चना के बाद वहां पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। केदारनाथ में वह केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जबकि बदरीनाथ में दर्शन के बाद देश के अंतिम गांव माणा में सीमांत क्षेत्रों के विकास को शुरू की गई वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत सड़क व रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
नमो का केदारनाथ का यह छठवां दौरा:
प्रधानमंत्री के रूप में नमो का केदारनाथ का यह छठवां और बदरीनाथ का दूसरा दौरा है। प्रोटोकाल मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रधानमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम मिलने की पुष्टि की। उधर, प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को बदरीनाथ जा रहे हैं। वह बदरीनाथ में तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
केदारनाथ के नजदीक गुफा में की थी साधना:
प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से स्नेह किसी से छिपा नहीं है। एक दौर में उन्होंने केदारनाथ के नजदीक ही गुफा में साधना की थी। बाबा केदारनाथ उनके आराध्य हैं। वह कह भी चुके हैं कि केदारनाथ की धरती पर आकर उन्हें असीम ऊर्जा प्राप्त होती है।
पुनर्निर्माण उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल:
जून 2013 की आपदा में तबाह हुई केदारपुरी का पुनर्निर्माण उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। वह स्वयं इसकी मानीटङ्क्षरग करते आ रहे हैं। परिणामस्वरूप केदारपुरी आज नए कलेवर में निखर चुकी है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ही बदरीनाथ धाम को केदारनाथ की तरह निखारने की महायोजना तैयार की गई और वहां कार्य भी प्रारंभ हो गए हैं।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम फाइनल:
प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने व बंद होने के अवसर पर वहां आते रहे हैं। इसे देखते हुए इस बार भी उनके आने को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। उनके दौरे के मद्देनजर तैयारियां भी राज्य स्तर पर चल रही थीं। अब प्रधानमंत्री का कार्यक्रम फाइनल हो गया है।
केदारनाथ रोपवे का करेंगे शिलान्यास:
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर सुबह सात बजे दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे। आठ बजे केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करेंगे। आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थली में कुछ समय बिताने के बाद वह मंदाकिनी व सरस्वती आस्थापथ के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
माणा गांव में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे भाग:
लगभग ढाई घंटे केदारनाथ में रहने के बाद प्रधानमंत्री बदरीनाथ के लिए रवाना होंगे। भगवान बदरीनारायण के दर्शन व पूजा के पश्चात वह रिवरफ्रंट एवं साकेत चौक में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को देखेंगे। दोपहर में प्रधानमंत्री माणा गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और फिर बदरीनाथ लौटकर अराइवल प्लाजा व झील निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। शाम को उनके समक्ष बदरीनाथ का थीम आधारित प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। रात्रि विश्राम बदरीनाथ में करने के बाद 22 अक्टूबर की सुबह प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना हो जाएंगे।


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.