
कोतवाली विकासनगर पुलिस ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व हरियाणा में गिरोह बनाकर चोरी, लूट व तस्करी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिरों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया है। एसएसपी अजय सिंह ने अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। कहा ऐसे सभी आरोपितों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। बता दें कि इसी वर्ष 23 मई को शेरद्दीन निवासी जाटोवाला से हरर्बटपुर पीएनबी बैक के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने पांच लाख रुपये की लूट की थी।
पुलिस ने लूट के आरोप में अमित कुमार निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाइन मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) व अविनाश उर्फ मोहित निवासी 23 पीएसी के पास आदर्श कालोनी थाना सिविल लाइन मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) को दिल्ली और मुरादाबाद से गिरफ्तार किया था। साथ ही लूट के तीन लाख 55 हजार रुपये भी बरामद किए थे। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के हैं। दोनों ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व हरियाणा में चोरी, लूट, अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी आदि से संबंधित अपराधों को अंजाम देकर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की गई है। जिस पर दोनों शातिरों के विरुद्ध गुरुवार को विकासनगर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
कोतवाल के अनुसार, आरोपित अमित के विरुद्ध विकासनगर कोतवाली, भिवानी सिटी हरियाणा, थाना सिविल लाइन मुरादाबाद में लूट, चोरी, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट आदि के आठ मुकदमें दर्ज हैं, जबकि अविनाश के विरुद्ध हरियाणा व विकासनगर (देहरादून) में दो मामले दर्ज हैं।