कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। अपने निजी दौरे पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वह सीधे केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। बता दें कि सांसद राहुल गांधी तीन दिन बाबा केदार की शरण में रहेंगे। राहुल गांधी केदारनाथ धाम की तीन दिन यात्रा के क्रम में दिल्ली से हवाई सेवा से रविवार सुबह जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे। वहां से वह हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम निकल गए।
केदारनाथ में ही ठहरेंगे राहुल
रविवार और सोमवार की रात्रि केदारनाथ में ही प्रवास करेंगे। राहुल के लिए रविवार को केदारनाथ में गढ़वाल मंडल विकास निगम का गेस्ट हाउस बुक कराया गया है। सात नवंबर को दोपहर लगभग दो बजे केदारनाथ धाम से वापसी का कार्यक्रम है।
आरती में शामिल होंगे राहुल
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी केदारनाथ में सांयकालीन आरती में शामिल होंगे। साथ ही महाभिषेक पूजा भी करेंगे। मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने जानकारी दी।
कांग्रेस ने बताया निजी आध्यात्मिक यात्रा
उधर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में भी राहुल गांधी के बाबा केदारनाथ दर्शन के कार्यक्रम को उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा बताया है। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से यात्रा का सम्मान करते हुए उन्हें इसे एकांत में ही पूर्ण करने देने को कहा है। पार्टी ने मन से उत्साहपूर्वक राहुल को समर्थन देने को कहा है।