कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ही उत्तराखंड में भाजपा के मुख्य स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की काट होंगे। राहुल ने उत्तराखंड में गुरुवार को अपनी दो जनसभाओं में मोदी को सीधे निशाने पर लेकर यही संदेश देने की कोशिश की। साथ में प्रदेश में पार्टी प्रत्याशियों, संगठन से लेकर बूथ कार्यकर्त्ताओं का हौसला यह भी कहकर बंधाया कि कांग्रेस पार्टी ही मोदी को टक्कर दे सकती है। प्रदेश के नेता जहां मोदी के मुकाबले को उत्तराखंडियत पर दांव खेल रहे हैं, वहीं राहुल ने अपने तेवरों से यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी को भुनाने में पार्टी कसर नहीं छोड़ने वाली।
प्रदेश में चुनाव की तारीख की घोषणा होने और कोरोना संक्रमण में सुधार के बाद राहुल गांधी गुरुवार को दूसरी बार उत्तराखंड आए। पिछले चुनाव में मोदी लहर के कारण मात्र 11 सीटों तक सिमट गई कांग्रेस अब हर सीट पर भाजपा को टक्कर देने को जी-तोड़ कोशिश कर रही है। उत्तराखंड की सत्ता के लिए प्रबल दावेदारी पेश कर रही कांग्रेस ने इस बार सावधानी से रणनीतिक व्यूह रचा है। राहुल ने अपने दूसरे दौरे में भी हरिद्वार जिले पर ध्यान दिया तो पहली बार पर्वतीय क्षेत्र का रुख भी किया।
गुटीय खींचतान पर अंकुश और एकजुटता का संदेश:
महत्वपूर्ण बात यह भी है कि तकरीबन सभी 70 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की ओर से मुख्य स्टार प्रचारक के रूप में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की मांग की गई है। राहुल के दौरे का सीधा लाभ पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी खत्म होने और बूथ स्तर तक कार्यकर्त्ताओं का मनोबल बढ़ने के रूप में प्रत्याशियों को मिल रहा है। प्रदेश में पार्टी संगठन से लेकर चुनाव प्रचार में गुटीय खींचतान बड़ी समस्या रही है। राहुल के दौरे से इस खींचतान को भी काबू किया जा सकता है।

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.