फिल्मी गलियारों में एक और कपल की शहनाई बजने वाली है। हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी हुई, जिसके साक्षी राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सितारे शामिल हुए। अब ग्लैमर वर्ल्ड का एक और सितारा शादी करने वाला है। एक्टर रणदीप हुड्डा को लेकर शादी की खबरें सामने आई हैं।
दूल्हा बनेंगे रणदीप हुड्डा!
रणदीप हुड्डा काफी समय से लिन लैशराम के साथ रिलेशन में हैं। ई टाइम्स की खबर के अनुसार, सिंगल होने की लंबी पारी खेलने के बाद अब एक्टर शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। वह इस महीने के अंत में शादी कर सकते हैं। रणदीप हुड्डा ने अभी तक अपनी शादी से जुड़ी जानकारी को ऑफिशियल नहीं किया है, मगर सोशल मीडिया पर उनके सिर पर दूल्हे का सहरा सजने की चर्चा तेज है।
प्राइवेट होगी वेडिंग
खबर के अनुसार, रणदीप हुड्डा प्राइवेट वेडिंग करेंगे। यानी शादी में परिवार और रिश्तेदारों के अलाना सिर्फ करीबी दोस्तों को न्योता दिया जाएगा। फिलहाल उनकी वेडिंग को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। 47 साल के रणदीप और 37 साल की लिन ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की है। हालांकि, इंस्टाग्राम पर उनकी कुछ क्लोज फोटोज जरूर रही हैं, जिससे उनका रिलेशन लाइमलाइट में बना रहा।
कौन हैं लिन लैशराम?
मणिपुर की रहने वालीं लिन लैशराम मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘मैरी कॉम’, ‘रंगून’, ‘उमरिका’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं, लिन ने शाह रुख खान की मूवी ‘ओम शांति ओम’ में कैमियो भी किया है। लिन, मिस नॉर्थ ईस्ट ब्यूटी पेजेंट की फर्स्ट रनर अप रह चुकी हैं।
रणदीप हु्ड्डा अपकमिंग फिल्में
रणदीप हुड्डा की फिल्मों की बात करें, तो वह ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ में दिखाई देंगे, जिसमें वह स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में नजर आएंगे। इसी फिल्म से एक्टर डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम भी रखेंगे।