Realme c51 भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च हो चुका है। Realme ने अपने यूजर्स के लिए अपनी सी सीरीज में नया स्मार्टफोन पेश किया है। बता दें, फोन की लॉन्चिंग से पहले से डिवाइस के स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी ने आधिकारिक जानकारियां दे दी थीं। मालूम हो कि realme c51 को कंपनी पिछले कुछ दिनों से आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी टीज कर रही थी।
realme c51 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: 6.74 इंच HD+ , 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर: UNISOC T612
रैम और स्टोरेज- 8GB+128GB (4GB+4GB)
ऑपरेटिंग सिस्टम- Android 13 पर आधारित Realme UI T Edition
बैटरी- 5000mAH, 33W SUPERVOOC चार्ज
कैमरा-50MP + 0.08MP और 5MP फ्रंट कैमरा
कनेक्टिविटी फीचर्स- डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4जी वीओएलटीई, 3.5 मिमी ऑडियो जैक
कलर- मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक
कीमत- 8999 रुपये
कहां से और कब कर सकते हैं Realme c51 की खरीदारी
Realme c51 फोन की खरीदारी आज शाम को करने का मौका मिल रहा है। अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं स्पेशल ऑफर में फोन को आज शाम खरीद सकते हैं।
दरअसल कंपनी ग्राहकों को फोन की अर्ली बर्ड सेल में खरीदारी का मौका दे रही है। फोन की अर्ली बर्ड सेल शाम 6 बजे शुरू होकर रात 8 बजे तक चलेगी। यानी यूजर्स के पास नए स्मार्टफोन की खरीदारी के लिए केवल 2 ही घंटे का समय होगा।
Realme C51 स्मार्टफोन की खरीदारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट realme.com और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से कर सकते हैं।
Realme C51 की कीमत और ऑफर डिटेल्स
Realme C51 फोन को कंपनी ने 10 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया है। फोन को 8999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, स्पेशल ऑफर्स के साथ फोन को मात्र 8499 रुपये में खरीद सकते हैं। स्पेशल ऑफर्स के साथ फोन की खरीदारी में ग्राहक 500 रुपये की बचत कर सकते हैं। कंपनी एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के साथ 500 रुपये की छूट का मौका दे रही है।