प्रदेश में 50 से अधिक आबादी वाले गांव वर्ष 2030 तक सड़क सुविधा से जुड़ जाएंगे। यही नहीं, उत्तराखंड राज्य के निर्माण और फिर इसके विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली मातृशक्ति के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक सशक्तीकरण के दृष्टिगत सरकार महिला नीति लाने जा रही है, जिसे शीघ्र ही अधिसूचित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की स्थापना के 24 वर्ष पूरे होने और रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर यह घोषणाएं कीं। उन्होंने युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए विशिष्ट युवा नीति बनाने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के जो खिलाड़ी मेडल जीतेंगे, उनको पुरस्कार के लिए नियत धनराशि के बराबर की धनराशि राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त रूप से प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में सबसे पहले अल्मोड़ा बस दुर्घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। अपने संबोधन में उन्होंने उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर अग्रसर है। राज्य स्थापना दिवस पर विधानसभा भवन में बलिदानी आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करतीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण। सूवि