भारतीय टीम ने रविवार को कोलंबा के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका को 10 विकेट से मात देकर एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम की जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर छह विकेट झटके। मोहम्मद सिराज की वाहवाही हर जगह हो रही है और इससे फिल्म इंडस्ट्री भी दूर नहीं है। भारत में आरआरआर जैसी बेहतरीन फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी 28 साल के तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की। राजामौली ने अपने एक्स अकाउंट पर भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की। एसएस राजामौली ने क्या ट्वीट किया “सिराज मियां, हमारी टोलीचौकी का लड़का 6 विकेट के साथ एशिया कप फाइनल में चमका। उसका दिल भी बड़ा है। अपनी ही गेंद पर बाउंड्री रोकने के लिए गेंदबाजी रन-अप से लांग ऑन तक दौड़कर गया।”
भारत ने आठवीं बार जीता खिताब
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया। एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम केवल 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 6.1 ओवर में बिना विकेट गंवाएं लक्ष्य हासिल किया।
सिराज ने जीता दिल
मोहम्मद सिराज ने मैच में अपने प्रदर्शन से तो फैंस का दिल जीता ही, लेकिन मुकाबले के बाद उन्होंने एक ऐसा काम किया, जिसके कारण उनकी खूब वाहवाही हो रही है। सिराज को मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय तेज गेंदबाज ने अवॉर्ड मिलने की जो ईनामी राशि थी, उसे ग्राउंड स्टाफ को भेंट किया। सिराज की इस दरियादिली की खूब तारीफ हो रही है।