
सलमान खान के लिए साल 2023 कुछ खास नहीं रहा। एक्टर की दो फिल्में किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 रिलीज हुई। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस करना दोनों के लिए मुश्किल रहा। टाइगर 3 फिर भी फ्लॉप का टैग लगने से बच गई। सलमान खान अब अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इनमें द बुल भी शामिल है, जिसे लेकर अपडेट आई है।
सलमान के लिए है खास
द बुल एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को लेकर सलमान खान सीरियस हैं, क्योंकि ये 2025 में उनकी ईद रिलीज होने वाली है। द बुल में सलमान खान के साथ फीमेल लीड में साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन शामिल हैं।
साउथ एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस
द बुल को लेकर अब खबर आई है कि साउथ की एक अन्य बड़ी एक्ट्रेस ने तृषा कृष्णन को रिप्लेस कर दिया है। रिप्लेस करने वाली एक्ट्रेस पहले ही हिंदी ऑडियंस के बीच बेहद पॉपुलर हैं। एक्ट्रेस अपने बोल्ड अवतार के लिए अक्सर चर्चा बटोरती हैं।
किस एक्ट्रेस ने छीनी फिल्म
द बुल की स्टार कास्ट में बदलाव को लेकर सामने आई खबर दिलचस्प है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में तृषा कृष्णन को तेलुगु एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने रिप्लेस किया है यानी द बुल में सलमान खान और सामंथा की फ्रेश जोड़ी देखने को मिल सकती है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
ऊं अंटावा से मचाया बवाल
सामंथा रुथ प्रभु साउथ की हिट एक्ट्रेस हैं। वेब सीरीज द फैमिली मैन के बाद एक्ट्रेस नॉर्थ इंडिया में भी पॉपुलर हो गईं। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा- द राइज के आइटम सॉन्ग ऊं अंटावा ने सामंथा की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा किया। इसके साथ ही एक्ट्रेस पैन इंडिया स्टार बन गईं। फैंस उन्हें हिंदी फिल्मों में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।